सोनीपत में लापता दुकानदार का शव मिलने से हडकंप: परिजनों ने जताई ह*त्या की आशंका; 20 मार्च को हुआ था गायब

शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुंए

हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा के रहने वाले लापता दुकानदार का शव मिलने से हडकंप मच गया।दुकानदार का शव गोपालपुर गांव के पीर पर मिला है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की और लोगों की मदद से पहचान की गई है।

जानकारी के मुताबिक खरखौदा के रहने वाले 65 वर्षीय बालकिशन 20 मार्च को करीबन 3 बजे अपनी स्कूटी लेकर निकले थे और उसके बाद वह लापता हो गए थे।परिजनों ने पुलिस को भी शिकायत दी थी। लगातार उन्हें काफी ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन वह कहीं नहीं मिले। आज उनका शव खरखौदा के गांव गोपालपुर में स्थित पीर पर पड़ा हुआ मिला है। जहां उनके सिर में चोट मार कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। बालकिशन खरखौदा के बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे।

पीर पर मिले शव के बाद मौके पर डीसीपी नरेंद्र कादयान जांच करते हुए

पीर पर मिले शव के बाद मौके पर डीसीपी नरेंद्र कादयान जांच करते हुए

मौके पर पुलिस कर रही जांच

मौके पर डीसीपी नरेंद्र कादयान, सीआईए खरखौदा और सीआईए सोनीपत सेक्टर 27 की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव की पहचान स्थानीय लोगों की मदद से की और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

65 वर्षीय बालकिशन 20 मार्च को करीबन 3 बजे अपनी स्कूटी लेकर निकले थे और आज उनका शव मिला है

65 वर्षीय बालकिशन 20 मार्च को करीबन 3 बजे अपनी स्कूटी लेकर निकले थे और आज उनका शव मिला है

पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं, शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस परिजनों को सौंपेगी। पुलिस इस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही है और जल्द ही इस वारदात का खुलासा करने की बात कह रही है।