रुपयों के लेनदेन में युवक की चाकू गोदकर हत्या हुई है और नागरिक हॉस्पिटल में पोटमॉर्टम के लिए लाया गया है
हरियाणा के सोनीपत जिले के भठगांव में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने मनी ट्रांसफर दुकान संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक पहले आरोपित की दुकान पर काम करता था, लेकिन कुछ समय पहले उसने काम छोड़ दिया था। दोनों के बीच पुराने हिसाब
।
भठगांव माल्यान डूंगरान पाना निवासी कुलदीप (40) गांव में ही नवीन की मनी ट्रांसफर की दुकान पर काम करता था। करीब डेढ़ महीने पहले कुलदीप ने नौकरी छोड़ दी, लेकिन उसके और नवीन के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर तनाव बना रहा। शुक्रवार की रात, जब कुलदीप अपने घर के पास गली में खड़ा था, तो नवीन वहां चाकू लेकर पहुंच गया। दोनों के बीच हिसाब-किताब को लेकर बहस होने लगी, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान नवीन ने चाकू से कुलदीप के पेट और कमर पर कई वार कर दिए।
घटना के बाद कुलदीप खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन ने उसे बचाने और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन नवीन मौके से भागने में सफल रहा।
गंभीर हालत में परिजनों ने कुलदीप को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने जुटाए साक्ष्य, जांच जारी
हत्या की सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम को बुलाकर वारदात से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
थाना प्रभारी बोले
सदर थाने के प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि हत्या की गहन जांच की जा रही है। मृतक के स्वजन के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना पुराने लेन-देन के विवाद से जुड़ी थी। कुलदीप और नवीन के बीच हिसाब-किताब को लेकर काफी समय से तनाव था। पहले भी दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी थी, लेकिन शुक्रवार को यह विवाद हिंसा में बदल गया और नवीन ने कुलदीप की जान ले ली।