Haryana Sonipat Admissions started in private schools under Chirag Yojana Applications accepted till 31 March 700 private schools have given details of 34,271 seats Education | हरियाणा में चिराग योजना में प्राइवेट स्कूलों में दाखिले शुरू: 31 मार्च तक होंगे आवेदन; 700 प्राइवेट स्कूलों ने 34,271 सीटों का दिया है ब्योरा – Sonipat News

चिराग योजना के तहत इस वर्ष निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान चिराग योजना के तहत इस वर्ष निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार कक्षा 3 की बजाय कक्षा 5 से 12 तक के विद्यार्थियों को योजना का फायदा मिलेगा। प्रदेश के लगभग 700 निजी

दाखिले की प्रक्रिया

यदि किसी स्कूल में उपलब्ध सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो 1 से 5 अप्रैल के बीच लॉटरी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। लॉटरी प्रक्रिया अभिभावकों की उपस्थिति में पूरी की जाएगी, जिसमें उन्हें ड्रॉ की तिथि और समय की जानकारी पहले से दी जाएगी। इसके बाद, 1 से 15 अप्रैल तक निजी स्कूलों को दाखिला प्रक्रिया पूरी करनी होगी, और सफल छात्रों की सूची स्कूल के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी।

यदि मुख्य सूची में चयनित छात्र तय समय तक दाखिला नहीं लेते हैं, तो उनकी सीट प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) के छात्रों को दी जाएगी। प्रतीक्षा सूची के छात्रों का दाखिला 16 से 30 अप्रैल तक होगा। इसके अलावा, स्कूलों को 1 से 30 अप्रैल तक दाखिल छात्रों का पूरा विवरण विभागीय पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।

प्रदेश के लगभग 700 निजी स्कूलों ने इस योजना के तहत 34,271 सीटों का ब्योरा दिया है।

प्रदेश के लगभग 700 निजी स्कूलों ने इस योजना के तहत 34,271 सीटों का ब्योरा दिया है।

स्कूलों में नियुक्त होंगे नामिनी

दाखिला प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संबंधित स्कूलों में विभागीय नामिनी नियुक्त करेंगे। नामिनी के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी, सरकारी स्कूल के प्राचार्य, मुख्याध्यापक, पीजीटी या शिक्षक को नामित किया जाएगा।

हरियाणा के जिलों में प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन संख्या की जानकारी

हरियाणा के जिलों में प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन संख्या की जानकारी

दाखिले की शर्तें

योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उन्हीं बच्चों को मिलेगा, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए या उससे कम होगी। यह आय परिवार पहचान पत्र (Family ID) से सत्यापित होगी।

केवल वे ही छात्र पात्र होंगे, जिन्होंने पिछले शैक्षणिक सत्र में किसी सरकारी स्कूल में पढ़ाई की हो।

आवेदन केवल वर्तमान खंड (ब्लॉक) के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में उपलब्ध सीटों के लिए किया जा सकता है।

अभ्यर्थी एक से अधिक स्कूलों में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन किए गए स्कूलों से रसीद प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

सफल छात्रों को पिछले सरकारी स्कूल से स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट (SLC) लेना अनिवार्य होगा।

दाखिले के लिए फैमिली आईडी अनिवार्य होगी।

विद्यालयों को दाखिल छात्रों का डेटा एमआईएस पोर्टल पर अपडेट करना होगा और दाखिले की अंतिम तिथि के 15 दिनों के भीतर इसकी सूचना विभाग को देनी होगी।

चिराग योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों में सीटों की जानकारी

चिराग योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों में सीटों की जानकारी

चिराग योजना के तहत सोनीपत के विभिन्न ब्लॉकों के निजी स्कूलों की सूची

गन्नौर ब्लॉक- में गीता मॉडर्न स्कूल,आशादीप पब्लिक स्कूल पुगथला, बाल विकास शिक्षा सदन, पूर्ण मूर्ति स्कूल कामी

गोहाना ब्लॉक -जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टीपीएस पब्लिक स्कूल,लिटिल एंजल मिडिल स्कूल, विश्वकर्मा हाई स्कूल,आरके हिंदू स्कूल

कथूरा ब्लॉक- एलके मेमोरियल हाई स्कूल

खरखौदा ब्लॉक -एमडी शिक्षा सदन हाई स्कूल, बीआरडीएम एसएस स्कूल पाई, बीएस सीसे स्कूल थाना कलां, हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल, करण सिंह स्कूल, एमआर मेमोरियल स्कूल बिंधलान, संत हरिदास शिक्षा सदन, अनूप निकेतन हाई स्कूल सेहरी, शंभू दयाल शिक्षा सदन

मुंडलाना ब्लॉक-डिलाइट सीसे स्कूल जागसी, हैप्पी हाई स्कूल जागसी

राई ब्लॉक- संत हरिदास हाई स्कूल जठेड़ी,मां सरस्वती स्कूल, ममता मॉडर्न सीसे स्कूल

सोनीपत ब्लॉक-बजरंग विद्या मंदिर, सरस्वती मॉडर्न हाई स्कूल, बीएम दयानंद मॉडर्न हाई स्कूल, सविता मॉडर्न स्कूल,धर्मवती पब्लिक स्कूल, ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल, श्रीजी विद्या पीठ, मोहन मॉडर्न हाई स्कूल,आदर्श पब्लिक स्कूल ककरोई​​​​​​​,जेडी कॉन्वेंट सीसे स्कूल, निहाल सिंह सीसे स्कूल,पंचशील सीसे स्कूल, संत लक्ष्मी मॉडर्न स्कूल फरमाना, विकास शिक्षा सदन स्कूल

यह सूची शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर तैयार की गई है। इसमें संशोधन संभव है।

चिराग योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। इच्छुक पेरेंट्स और छात्र 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं और योजना का फायदा उठा सकते हैं।