06 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणा सरकार ने महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की समीक्षा बैठक में गृह विभाग के बजट और योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पुलिस विभाग में महिला पुलिसबल का हिस्सा 15% से बढ़ाकर 25% किया जाएगा।
इसके तहत पुलिस विभाग में 6,000 नए पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें 1,250 पद विशेष रूप से महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। साथ ही, प्रदेश में 7 नए महिला थाने स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में हरियाणा में 33 महिला पुलिस थाने हैं और नए थानों की स्थापना की प्रक्रिया जारी है।
महिला हेल्पडेस्क और फील्ड में बढ़ी तैनाती से महिलाओं के लिए पुलिस तक पहुंच और शिकायत निवारण आसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग रोकने के लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार और पंचकूला में स्पीड रडार नेटवर्क स्थापित करने के निर्देश भी दिए। यह योजना चंडीगढ़ के सफल ट्रैफिक प्रबंधन मॉडल पर आधारित होगी।













