Haryana karnal Woman duped taken after making her smell case update news, By taking the trust of the victim, he absconded with 8 tola gold bangles and ring, | करनाल में महिला से सोने के जेवर ठगे: नशीला पदार्थ सुंघाकर किया बेसुध, पार्क में ले जाकर बैठाया, कंगन और अंगूठी लेकर फरार – Karnal News

सुचना के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करती पुलिस।

करनाल में अंसल टाउन की रहने वाली एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। महिला आज बाजार में खरीदारी के लिए गई थी। जहां पर दो लड़कों ने उसे कुछ सुंघा कर बेसुध कर दिया और उसके बाद ई रिक्शा में बैठकर सेक्टर-14 पार्क में ले गए।

जहां पर एक व्यक्ति को और उन्होंने फोन करके बुलाया। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने 8 तोला के हाथों के कंगन और सोने की अंगूठी लेकर वहां से फरार हो गए। वारदात के बाद करीब आधे घंटे बाद महिला को होश आया। जिसके बाद उसने मामले सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

सुबह निकली थी घर से

अंसल टाउन निवासी महिला मूर्ति देवी ने बताया कि आज सुबह वह बाजार में खरीदारी के लिए आई थी। जब वह गुड मंडी पहुंची तो वहां पर दो लड़के मिले उन्होंने मेरे साथ बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान बातों में उलझा कर मुझे कुछ सुंघा दिया और सम्मोहित कर अपने साथ वहां से पार्क में लेकर गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।

तीसरे व्यक्ति को फोन करके बुलाया

महिला ने बताया कि मुझ याद है पार्क में बैठाने के बाद उन दोनों लड़कों ने एक व्यक्ति को फोन किया। 10 मिनट बाद जिस व्यक्ति को उन्होंने फोन किया वह भी पार्क में आ गया। इस दौरान तीनों ने हाथों में जो 8 तोले के सोने के कड़े पहन रखे थे, उनको उतारा। उसके बाद हाथ से 2 से 3 तोले की सोने की अंगूठी उतार ली। जिसके बाद व तीनों आरोपी कुछ समय उसके पास बैठे और वहां पर कुछ बात कह कर तीनों निकल गए।

करीब 30 मिनट बाद चला पता

​​​​​​​महिला ने बताया कि मुझे ठगी करीब 30 मिनट बाद पता चला। जब मैं होश में आई तो वहां पर कोई नहीं था। बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

पुलिस जुटी जांच में

​​​​​​​सिटी थाना के जांच अधिकारी SI इलम सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।