रात को झगड़े के बाद गांव में तैनात पुलिस बल।
हरियाणा में करनाल के जटपुरा गांव में लंबे समय से चले आ रहे दो परिवारों के आपसी विवाद ने शनिवार रात फिर से उग्र रूप ले लिया। झगड़े की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर ही छतों से पथराव कर दिया गया, जिसमें एसएचओ की सरकारी गाड़ी के शीशे टूट गए।झग
।
होली से ही लगातार चल रहा है झगड़ा
ग्रामीणों का कहना है कि इन दोनों परिवारों के बीच होली से ही विवाद चला आ रहा है। गांव के निवासी बलीराम, अजमरे सिंह व अन्य ने बताया कि यह तीसरी बार है जब इन दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ है। शनिवार रात को भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होते-होते मामला पत्थरबाजी तक पहुंच गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर झगड़ा किस बात को लेकर है, लेकिन जब भी लड़ाई होती है, तो छतों से ईंट-पत्थर बरसाए जाते हैं।

रात को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।
छतों से होता है पथराव
ग्रामीणों ने बताया कि जब इन परिवारों के बीच झगड़ा होता है, तो दोनों ही ओर से छतों से पथराव किया जाता है। ऐसे में आसपास के लोगों के मकान और वहां काम कर रहे लोग भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। पत्थर कभी भी किसी को भी लग सकते हैं। यह सिलसिला अब गांववासियों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। शनिवार रात भी यही हुआ, जिससे कई घरों की छतों पर पत्थर गिरे और लोगों को चोटें भी आईं।
डायल-112 की टीम को मिली सूचना
झगड़े की खबर मिलते ही किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को देखते हुए तुरंत सदर थाना पुलिस को बुला लिया। जैसे ही एसएचओ की टीम गांव में पहुंची, तो उनकी गाड़ी पर भी पथराव कर दिया गया। गाड़ी के शीशे टूट गए। इसके बाद पुलिस ने मौके पर बड़ी संख्या में बल बुलाकर गांव को चारों ओर से घेर लिया।

जानकारी देते जांच अधिकारी यशराज सिंह।
पुरानी रंजिश के चलते होता है झगड़ा
सदर थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि जटपुरा गांव में दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश है, जिसके कारण झगड़ा बार-बार हो रहा है। शनिवार रात को भी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी पत्थर फेंक दिए। इस झगड़े में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
