Hindi English Punjabi

Haryana karnal person cyber-cheated 8.62 lakh case update news, Talked on the phone pretending to be a bank employee, emptied both the accounts in the name of making a credit card, | करनाल में व्यक्ति के साथ 8.62 लाख की साइबर ठगी: फोन पर बैंककर्मी बनकर की बात, क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर दोनों अकाउंट किए खाली – Karnal News

6

हरियाणा में करनाल सेक्टर-6 में एक व्यक्ति के दो बैंक खातों से 8.62 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई है। पीड़ित को 16 अप्रैल को एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर उनके डेबिट कार्ड की जानकारी

करनाल सेक्टर-6 निवासी दर्शन सिंह के पास 16 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि वह उन्हें क्रेडिट कार्ड दिलवाने में मदद करेगा। बातचीत के दौरान आरोपी ने क्रेडिट कार्ड से पहले कुछ औपचारिकताएं पूरी करने की बात कहकर उनके डेबिट कार्ड की सारी जानकारी ले ली।

फाइल फोटो।

फाइल फोटो।

दर्शन सिंह ने बताया कि आरोपी ने फोन पर कहा कि वे उनके खाते को इंटरनेट बैंकिंग से जोड़ने जा रहे हैं, और इस प्रक्रिया में वह अपने मोबाइल की स्क्रीन से कोई छेड़छाड़ न करें। पीड़ित ने जैसे ही निर्देशों का पालन किया, कुछ ही देर में उनके दो अलग-अलग बैंक खातों से बड़ी रकम निकल गई।

PNB के दोनों खातों से कटे कुल 8.62 लाख रुपए

दर्शन सिंह ने बताया कि उसके एक बैंक खाते से 4,200 रुपए निकाले गए। दूसरा खाते से 4 ट्रांजैक्शन कर 8,58,300 रुपए निकाल लिए गए। इस तरह कुल 8,62,500 रुपए की धोखाधड़ी की गई। उसने तुरंत इस पूरे मामले की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर की। इसके बाद वे थाना साइबर क्राइम करनाल पहुंचे और वहां लिखित दरखास्त दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

जांच अधिकारी रोहित ने बताया कि दर्शन सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए मामला नामालूम व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।