Haryana karnal maduban Accident due to blockage flyover case update news, Roadways bus hit the side, car collided with the railing and got damaged, accident happened due to incomplete construction, | करनाल में फ्लाईओवर पर ब्लॉक लगे होने से हादसा: रोडवेज बस ने साइड मारी, कार रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त, अधूरे निर्माण से हुआ हादसा – Karnal News

हरियाणा रोडवेज की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त कार।

हरियाणा के करनाल में मधुबन के पास एनएच-44 पर सोमवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार मालिक अपने घर लौट रहा था। फ्लाईओवर पर अचानक सामने कंक्रीट के ब्लॉक आ गए। जिससे दूसरी कार ने खुद को बचाने के लिए रोडवेज बस को साइड मारी और रोडवेज ने पीड़ित की

सूचना के बाद रात को मौके पर पहुंची पुलिस।

सूचना के बाद रात को मौके पर पहुंची पुलिस।

आधे-अधूरे निर्माण ने बढ़ाया खतरा

कार चालक सुमित अरोडा ने बताया कि घटना मधुबन में हाल ही में शुरू हुए नए फ्लाईओवर पर हुई, जो आवर्धन नहर के ऊपर बना है। बताया गया कि इस पुल से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन अब तक यहां कोई स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई और न ही किसी भी प्रकार का इंडिकेशन बोर्ड लगाया गया है।

फ्लाईओवर पर अभी भी काम अधूरा है, लेकिन इसके बावजूद इसे ट्रेफिक के लिए खोल दिया गया है। पुल पर बने ब्लॉक की कोई चेतावनी नहीं थी, जिससे वाहन चालकों को खतरा बना हुआ है। उनका कहना है कि अगर पुल अधूरा था, तो उसे चालू ही नहीं किया जाना चाहिए था।

हादसे के बाद जाम खुलवाती पुलिस व निकलते वाहन।

हादसे के बाद जाम खुलवाती पुलिस व निकलते वाहन।

कार दोनों तरफ से घिरी, हादसे से बचना मुश्किल

कार चालक सुमित अरोड़ा के मुताबिक, हादसे के समय उनकी कार के एक तरफ रोडवेज की बस थी और दूसरी तरफ पंजाब नंबर की एक अन्य कार। तीनों वाहन साथ-साथ चल रहे थे, तभी आगे अचानक ब्लॉक आ गया। सुमित ने बताया कि ब्लॉक की वजह से मेरी कार ने बस को हल्का साइड मारा, लेकिन फिर बस ने मेरी कार को धक्का दे दिया और मेरी गाड़ी रेलिंग में जा टकराई।

जानकारी देते कार चालक सुमित अरोडा।

जानकारी देते कार चालक सुमित अरोडा।

पुलिस मौके पर पहुंची, क्षतिग्रस्त कार हटवाई

घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की ईआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची। ईआरवी इंचार्ज राजीव ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार को हाईवे से हटवाया गया। पुलिस ने बताया कि पंजाब रोडवेज की बस ने कार को साइड मारी थी और हादसे के बाद बस मौके से फरार हो गई।