हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग।
हरियाणा में करनाल के काछवा रोड पर एक ट्रक पलट गया। ट्रक में सीमेंट के कट्टे लदे हुए थे। हादसा बाइक चालक को बचाने के चक्कर में हुआ। हादसे के दौरान एक स्ट्रीट लाइट का खंभा भी टूट गया। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
।
घटना की सूचना मिलने के बाद डायल-112 की ईआरवी मौके पर पहुंच गई। पलटे हुए ट्रक को हाइड्रा क्रेन की सहायता से सीधा करवाया गया और रास्ता बहाल करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क पर पलटा ट्रक।
पेहवा की तरफ जा रहा था ट्रक
राहगीर शुभम, विकास, गौरव व अन्य का कहना है कि ट्रक करनाल से पेहवा की तरफ जा रहा था। ट्रक चालक तेज रफ्तार में नहीं था। गली से अचानक उसके सामने बाइक चालक आ गया और उसको बचाने के चक्कर में ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क की साइड में पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक बाल बाल बच गया। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को ट्रक के आगे का शीशा तोड़कर ट्रक से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं इस गनीमत यही भी रही कि कोई ओर वाहन ट्रक की चपेट में नहीं आया।
ट्रैफिक हुआ स्लो
हादसा होने के बाद ट्रेफिक भी स्लो हो गया। लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी डायल-112 को दी। जिसके बाद ईआरवी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को कंट्रोल किया। ट्रक में सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे। दूसरी गाड़ी को मौके पर बुलाया गया और कट्टों को उसमें लोड करवाया गया और उसके बाद हाइड्रा की मदद से ट्रक को सीधा करवाया।

सड़क पर बिखरे सीमेंट के कट्टे।
स्ट्रीट लाइट का खंभा टूटा
हादसे के कारण स्ट्रीट लाइट टूट गई और खंभा टूटने के कारण बिजली की तारे नीचे लटक गई। घटना की सूचना बिजली महकमें को दी गई। जिसके बाद टीम ने पहुंचकर खंभे को ठीक करने व तारों को एक तरफ करने की कार्रवाई शुरू की।ईआरवी इंचार्ज ने बताया कि ट्रक के सामने कोई बाइक चालक अचानक आ गया था। जिसको बचाने के लिए ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत मिलती है तो उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।












