31/March/2025 Fact Recorder
महिला को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर आया परिवार।
हरियाणा में करनाल के सेक्टर 32-33 थाना क्षेत्र के विकास कॉलोनी में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि रामपाल नामक व्यक्ति ने उसके घर में घुसकर गाली-गलौज की और फिर मारपीट की। इस दौरान महिला अकेली थी और उसने मदद के लिए शो
घर में घुसकर किया हमला, गाली-गलौज से शुरू हुई बहस
पीड़िता रामरती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 30 मार्च को देर शाम को जब वह अपने घर में अकेली थीं, तभी रामपाल वहां आया। वह पहले भी घर से कुछ सामान लेने आया था, लेकिन उस समय घर पर कोई नहीं था। जब वह दोबारा आया, तो उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। महिला ने जब इसका विरोध किया, तो रामपाल ने हाथापाई शुरू कर दी और मारपीट करने लगा।
करनाल सेक्टर 32, 33 की फोटो।
पड़ोसियों ने बचाया, आरोपी की पत्नी को भी दी गई जान-पहचान
महिला ने बताया कि जब रामपाल ने उसके साथ मारपीट शुरू की, तो उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के पड़ोसी दौड़कर आए और किसी तरह मामले को शांत कराया। इसके बाद महिला ने तुरंत रामपाल की पत्नी गीतिका को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी और बताया कि उसके पति ने बदसलूकी और मारपीट की है।
डॉयल 112 पर दी सूचना
घटना के तुरंत बाद रामरती ने पुलिस हेल्पलाइन Dial 112 पर कॉल कर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। इसके बाद महिला ने थाना सेक्टर 32-33 में जाकर Rampal के खिलाफ लिखित शिकायत दी, जिसमें उसने पूरी घटना का ब्योरा दिया।
पुलिस कर रही जांच
शिकायत के आधार पर पुलिस ने रामपाल के खिलाफ धारा 115 और 332(C) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी योगेश ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी से जल्द ही पूछताछ की जाएगी।












