haryana kaithal ultra modern fire station 17-crore project | कैथल में बनेगा अल्ट्रा मॉर्डन फायर स्टेशन: मशीनों में वाटर ब्राउजर की सुविधा, 17 करोड़ किए जाएंगे खर्च, विभाग तलाश रहा जमीन – Kaithal News

कैथल के फायर ब्रिगेड आफिस में खड़ी गाड़ियां

कैथल में फायर सेफ्टी विभाग ने अल्ट्रा मॉर्डन फायर स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए अग्निशमन सेवा विभाग के मुख्यालय को स्थानीय अधिकारियों ने पत्र लिखा, जिस पर मुख्यालय की ओर से जगह उपलब्ध करवाने की बात कही गई है। हालांकि स्टेशन बनाने के

आधुनिक सुविधाएं होंगी

मॉडर्न स्टेशन बनने से कर्मचारियों और अधिकारियों को एक जगह कार्यालय, स्टाफ के लिए क्वार्टर, विभाग का रेस्ट हाउस व अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी। इस सेंटर में आग बुझाने के लिए आधुनिक उपकरण व मशीनें उपलब्ध रहेंगी। मशीनों में वाटर ब्राउजर, फायर फाइटर, बाइक बुलेट फायर, आधुनिक गाड़ियां व अतिरिक्त वाहन उपलब्ध रहेंगे। आगजनी की बड़ी से बड़ी घटना के लिए टीमें तैयार रह सकेंगी। वहीं मॉक ड्रिल जैसे कार्य भी यहीं हो सकेंगे।

दमकल केंद्र अधिकारी गुरमेल सिंह

दमकल केंद्र अधिकारी गुरमेल सिंह

17 करोड़ की आएगी लागत

इस स्टेशन को बनाने पर करीब 17 करोड़ रुपए राशि खर्च की जाएगी। हालांकि यह अभी तक अनुमानित राशि है, लेकिन इसे जरूरत के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। स्टेशन बनने से जिले के लोगों को काफी फायदा होगा। कर्मचारी कार्यालय के पास निवास स्थान होने के कारण 24 घंटे ड्यूटी के लिए तैयार रहेंगे और बड़ी घटना पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा।

प्रदेश का दूसरा स्टेशन

दमकल केंद्र अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि इससे पहले प्रदेश में केवल पानीपत में अल्ट्रा मॉडर्न फायर सेंटर है। इसके बाद अब कैथल में बनेगा। इसके लिए सेक्टर 18 में जमीन तलाश की जा रही है। उम्मीद है कि जगह जल्द मिल जाएगी। उसके साथ ही निर्माण संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।