हरियाणा सरकार की पंजाब को 5 करोड़ की मदद, CM सैनी बोले- हालात गंभीर, जरूरत पड़ी तो और सहयोग देंगे

हरियाणा सरकार की पंजाब को 5 करोड़ की मदद, CM सैनी बोले- हालात गंभीर, जरूरत पड़ी तो और सहयोग देंगे
02 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: बाढ़ प्रभावित पंजाब को हरियाणा की बड़ी मदद, CM सैनी बोले- जरूरत पड़ी तो आगे भी देंगे सहयोग

पंजाब इन दिनों भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है। राज्य में हालात गंभीर हैं और लोग भारी नुकसान से गुजर रहे हैं। इस कठिन समय में हरियाणा सरकार पंजाब की मदद के लिए आगे आई है। मुख्यमंत्री राहत कोष से पंजाब और जम्मू-कश्मीर को 5-5 करोड़ रुपये की सहायता राशि भेजी गई है।

हरियाणा सरकार ने कहा कि यह राशि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने तथा प्रभावित परिवारों तक तत्काल सहायता पहुँचाने में मदद करेगी। सरकार ने आश्वासन दिया कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर और भी सहयोग दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, “पंजाब और जम्मू-कश्मीर में आई तबाही बेहद दुखद है। इस संकट की घड़ी में हरियाणा सरकार और प्रदेश की जनता पूरी मजबूती से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।”

गौरतलब है कि हाल ही में सीएम सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर हर संभव मदद देने की पेशकश की थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहां भी आवश्यकता होगी, हरियाणा तत्परता से सहायता पहुंचाएगा।