Haryana Food Minister Rajesh Nagar Inspects Five Mandis, Slams Congress Over Leadership Crisis | खाद्य आपूर्ति मंत्री का करनाल की मंडियों में दौरा: बारदाने की कमी पर दिए अफसरों को निर्देश; कांग्रेस पर कहा-ये नेता नहीं बना पाए – Gharaunda News

करनाल की अनाजमंडी में पहुंचे मंत्री राजेश नागर।

हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री राजेश नागर ने सोमवार को करनाल जिले की घरौंडा, इंद्री, लाडवा, करनाल और पानीपत की मंडियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर आढ़तियों और किसानों से सीधी बातचीत की और खरीद व्यवस्थ

मीडिया से बातचीत में जब कांग्रेस को लेकर सवाल किया गया, तो मंत्री राजेश नागर ने विपक्षी दल पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अभी तक विधानसभा में विपक्ष के नेता का चयन नहीं कर पाई है, जिससे साफ जाहिर होता है कि पार्टी में भारी गुटबंदी और अंदरूनी खींचतान है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो पार्टी अपने प्रदेश नेतृत्व का फैसला नहीं ले पा रही, वह देश और प्रदेश में कैसे वर्चस्व बनाए रख पाएगी।

करनाल में अनाजमंडी में निरीक्षण करते हुए मंत्री।

करनाल में अनाजमंडी में निरीक्षण करते हुए मंत्री।

दौरे के दौरान कुछ आढ़तियों ने बारदाने की कमी की समस्या को सामने रखा। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह है कि किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनकी फसल समय पर बिके और उठान में देरी न हो।

उठान और भुगतान व्यवस्था पर संतोष

राज्य मंत्री ने बताया कि मंडियों में गेहूं का उठान सही तरीके से हो रहा है और किसानों को भुगतान भी समय पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक-दो स्थानों पर उठान में थोड़ी दिक्कत आई थी, लेकिन अब वह समस्या पूरी तरह से दूर कर दी गई है। ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उठान की गति को तेज किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।