Haryana Fatehabad Police FIR lodged against Instagram user | Fatehabad News | फतेहाबाद में इंस्टाग्राम यूजर पर हुई FIR: हथियार के साथ डाली फोटो, पुलिस ने किया आर्म्स एक्ट में केस दर्ज – Fatehabad (Haryana) News

इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो डालने का आरोपी युवक।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने के आरोप में एक और युवक पर केस दर्ज हुआ है। रतिया सदर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

फरवरी महीने में डाली थी फोटो

सदर थाना रतिया प्रभारी एसआई राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम एचसी दिनेश कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी तो उन्हें सूचना मिली कि गांव सहनाल निवासी हरप्रीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट कर समाज में दहशत व भय का माहौल पैदा करने की कोशिश की है। हरप्रीत ने फरवरी माह में यह फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी, जिससे समाज को गलत संदेश जा रहा था। इस पर पुलिस ने इस बारे में जांच पड़ताल की। अब आरोपी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।