Haryana Fatehabad Police Case Filed Against Four Persons Including Sarpanch Husband Update | Fatehabad News | फतेहाबाद में सरपंच पति सहित चार पर FIR: पुलिसकर्मियों के साथ चालान काटने पर हुआ विवाद, 12 दिन बाद हुई कार्रवाई – Fatehabad (Haryana) News

गांव भिरड़ाना के सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर जस्सी।

हरियाणा के फतेहाबाद शहर में सरपंच पति और पुलिसकर्मियों के बीच चालान काटने को लेकर हुए विवाद के मामले में 12 दिन बाद अब पुलिस ने सरपंच पति सहित 4 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत पर दर्ज हुए केस में आठ धाराएं लगाई गई है।

पुलिस ने इस मामले में रतिया विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव भिरडाना की सरपंच के पति जसविंदर जस्सी, पंच राजेंद्र, मनरेगा मेट लवप्रीत सिंह व बलविंद्र सिंह पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में हुडा चौकी की कॉन्स्टेबल सरोज ने बताया है कि वह 18 मार्च को हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र कुमार, हर सिंह, संदीप कुमार, एसपीओ कुलबीर व ड्राइवर परमीत के साथ बाईपास भूना रोड पुल के नीचे मौजूद थी।

इस दौरान चेकिंग के समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी आई, जिसके आगे सरपंच की प्लेट लगी हुई थी। उसमें चार आदमी सवार थे, जिनको हमने रुकने का इशारा किया। उन्होंने गाड़ी रोकी परंतु देखा तो गाड़ी ड्राइवर साइड में बैठे व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी, जिस पर उनको गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा गया तो उन्होंने बार-बार हॉर्न बजाना शुरू कर दिया।

ड्राइवर बोला- आप हमें नहीं रोक सकते ड्राइवर साइड में बैठे व्यक्ति ने अपने आप को गांव भिरडाना का सरपंच बतलाया और उसने गुस्से में आकर कहा कि आप हमें नहीं रोक सकते। गाड़ी से नीचे उतरकर रोड के बीच में आकर खड़ा हो गया और हंगामा करने लगा।

आरोप है कि सरपंच पति जसविंदर जस्सी ने उनके साथ बदतमीजी की और धमकियां दी। उसके बाद उसके साथी गाड़ी से नीचे उतर आए और वह रोड ब्लॉक करके खड़ा हो गया। उसने सरकारी कार्य में बाधा डाली, पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की और काफी अभद्र व्यवहार किया। हाथापाई भी की गई। इसमें उसे व एसपीओ कुलबीर को चोट भी लगी।

यह था पूरा मामला गौरतलब है कि 18 मार्च को भूना रोड पुल के नीचे स्कॉर्पियो का चालान काटने को लेकर गांव भिरड़ाना के सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर जस्सी व उनके साथियों का हुडा चौकी पुलिस के कर्मचारियों के साथ विवाद हो गया था। मामला बढ़ने के बाद हुडा चौकी में इन लोगों ने काफी बवाल काटा था।

बाद में लघु सचिवालय में भी सैकड़ों लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया। एसपी आस्था मोदी ने दो पुलिसकर्मियों को इस मामले में लाइन हाजिर कर दिया था जबकि एक होमगार्ड पर भी कार्रवाई की गई थी।

सरपंच पति को मनाने के लिए किया गया था काफी प्रयास पुलिस की ओर से इस मामले में समझौता करने के लिए सरपंच पति को मनाने का काफी प्रयास किया गया था। पुलिस के आला अधिकारी तक सरपंच पति से मिले थे। सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों ने भी सरपंच पति को बीच का रास्ता निकालने के लिए समझाया था। मगर सरपंच पति ने अपनी कानूनी कार्रवाई करवाने पर ही जोर दिया।

सरपंच एसोसिएशन ने किया मामले से किनारा फतेहाबाद सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सीताराम ने बताया कि सरपंच पति ने संगठन की बात नहीं मानी है इसलिए मामले से किनारा कर लिया गया है। अब दोनों पक्ष अपनी अपनी कानूनी कार्रवाई करते रहेंगे, एसोसिएशन बीच में नहीं आएगी।