Haryana Fatehabad Bike rider beaten up without any reason | Fatehabad News | फतेहाबाद में बाइक सवार को बेवजह पीटा: अचानक बाइक के आगे आई बच्ची, चोट नहीं लगी फिर भी पीटा, डायल 112 पहुंची – Fatehabad (Haryana) News

मौके पर पहुंची डायल 112 टीम की गाड़ी।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में शनिवार देर शाम को कुलां से भूना जा रहे बाइक सवार युवक की बेवजह पिटाई करने का मामला सामने आया है। बाइक सवार ने एक बच्ची के मां-बाप व उनके सहयोगियों पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जान

कुलां से भूना आ रहा था बाइक सवार

जानकारी के अनुसार, भूना निवासी बाइक सवार रवि कुमार कुलां से भूना की ओर जा रहा था। उसी दौरान हनुमान मंदिर के पास अचानक एक बच्ची बाइक के सामने आ गई। रवि कुमार का कहना है कि उसने पहले ही ब्रेक लगा दिए थे। इसलिए बच्ची को कोई चोट नहीं आई।

मगर इसके बाद बच्ची की मां ने उसको पीटना शुरू कर दिया। इतने में ही उसके पिता व तीन-चार अन्य लोग भी आ गए और उसे बेवजह जमकर पीटा गया। आसपास के लोगों ने उसे उनसे छुड़वाया। इसके बाद उसने अपने पिता और डायल 112 की टीम को सूचना दी।

बाइक सवार से मामले की जानकारी लेते डायल 112 टीम के सदस्य।

बाइक सवार से मामले की जानकारी लेते डायल 112 टीम के सदस्य।

अस्पताल में जाकर बयान लेगी पुलिस: एसआई

डायल 112 टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थे। बाइक सवार को चोट लगी थी। इसलिए उसे अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल में जाकर पुलिसकर्मी उसके बयान दर्ज करेंगे। उन्हीं बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।