भूना पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकुला की टीम।
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना शहर स्थित नगरपालिका कार्यालय में शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकुला की टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने गलियों के निर्माण संबंधी जांच की। इस बारे में एक शहरवासी ने ब्यूरो को शिकायत दी थी।
।
शिकायत के जरिए आरोप लगाया गया था कि साल 2024 में गलियों का निर्माण किया गया था। मगर उसमें अनियमितताएं बरती गई। निर्माण सामग्री भी निम्न क्वालिटी की लगाई गई। इसी शिकायत की जांच करने पंचकुला से टीम भूना पहुंची। टीम शनिवार को भी भूना में रहेगी।
नगरपालिका कार्यालय में अधिकारियों से भी की पूछताछ
एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकुला से एक्सईएन जयसिंह के नेतृत्व में आई टीम ने गलियों का निरीक्षण करने के साथ-साथ नगरपालिका कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों से भी पूछताछ की। एक्सईएन जयसिंह ने बताया कि शहरवासी प्रवीण कंबोज ने शिकायत दी थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि पार्क, गलियों व सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण में खामियां बरती गई थी।

भूना नगरपालिका कार्यालय पहुंचे एंटी करप्शन ब्यूरो पंचकुला के एक्सईएन जयसिंह।
टीम ने मौके पर जाकर की गलियों की जांच
इसके बाद बाबा राणाधीर मंदिर वाली गली व कुछ अन्य गलियों और पार्क के निर्माण की जांच की गई है। एक्सईएन ने बताया कि शिकायतकर्ता को भी बुलाया गया था। मगर वह बाहर होने के कारण नहीं आ सका। अब वह शनिवार को आएगा। उसके बाद उससे भी और जानकारी ली जाएगी। कागजों की भी वेरिफिकेशन की गई है।