हरियाणा: कैथल जिले में डॉक्टर दो शिफ्टों में करेंगे काम, एक सप्ताह में निपटेंगे सभी लंबित ऑपरेशन

हरियाणा: कैथल जिले में डॉक्टर दो शिफ्टों में करेंगे काम, एक सप्ताह में निपटेंगे सभी लंबित ऑपरेशन

18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Haryana Desk:  कैथल जिले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए नागरिक अस्पताल में लंबित करीब 60 ऑपरेशनों को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए अस्पताल के सभी सर्जन और संबंधित डॉक्टरों को दो-दो शिफ्टों में काम करने के आदेश जारी किए गए हैं।

निर्देशों के अनुसार, डॉक्टर रोजाना छह-छह घंटे की दो शिफ्टों में ड्यूटी देंगे। इस दौरान उन्हें सिर्फ आपातकालीन स्थिति में ही अस्पताल परिसर से बाहर जाने की अनुमति होगी। विभाग ने सभी लंबित ऑपरेशन 22 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।

लंबित ऑपरेशनों की बड़ी वजह निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत कई प्रक्रियाओं का बंद होना और नागरिक अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के लिए अलग-अलग दिनों का निर्धारण बताया जा रहा है। अब नई व्यवस्था के तहत सप्ताह के सभी दिनों में ऑपरेशन किए जाएंगे, ताकि मरीजों को जल्दी राहत मिल सके।

नागरिक अस्पताल में आंख, हड्डी, बच्चेदानी, अपेंडिक्स, कान और अन्य बीमारियों के ऑपरेशन के लिए बड़ी संख्या में मरीज आते हैं। इनमें से अधिकतर मामले आंखों और हड्डियों से संबंधित होते हैं। हर सप्ताह करीब 20 मरीज इन दोनों प्रकार के ऑपरेशन करवाने के लिए पहुंचते हैं।

पहले मरीजों को विशेष दिन पर ही ऑपरेशन के लिए बुलाया जाता था, जबकि अन्य मामलों में उन्हें अगले सप्ताह की तारीख दी जाती थी। इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में सुविधा न मिलने के कारण भी कई मरीज अब नागरिक अस्पताल का रुख कर रहे हैं।

जिला नागरिक अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर (PMO) डॉ. दिनेश कंसल ने बताया कि सभी सर्जनों से बातचीत कर ली गई है और विभाग के निर्देशों के अनुसार विशेष अभियान चलाकर इस सप्ताह के भीतर सभी पेंडिंग ऑपरेशन पूरे कर दिए जाएंगे।