झज्जर में बैठक लेते हुए डीसीपी लोगेश कुमार।
हरियाणा में नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर साइक्लोथन 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। यह साइकिल यात्रा 5 अप्रैल को हिसार से शुरू हुई है। इसका समापन 27 अप्रैल को डबवाली में होगा। गुरुग्राम से झज्जर में प्रवेश करने वाली इस यात्रा के
।
साइकिल यात्रा का रूट तैयार
उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए। साइकिल यात्रा का रूट बाढसा बस स्टैंड से शुरू होकर गवर्नमेंट कॉलेज बादली, अंबेडकर चौक, आईटीआई गुड्डा, मिडिल स्कूल चमनपुरा और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डीघल होते हुए रोहतक तक जाएगा।
लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील
सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6 एसीपी, 6 इंस्पेक्टर सहित 350 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। डीसीपी लोगेश कुमार ने झज्जर के नागरिकों से इस नशामुक्ति अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस मुहिम को सफल बनाकर समाज और राज्य को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।