हरियाणा में अवैध खनन पर सख्ती, बॉर्डर पर लगेंगे नाके, 39 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

13 january 2026 Fact Recorder

Haryana Desk:  हरियाणा सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए कड़ा रुख अपनाने जा रही है। राज्य में अवैध खनन की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी और बॉर्डर पर नाके लगाए जाएंगे। खनन विभाग में पर्याप्त कर्मी न होने के कारण पुलिस विभाग से डेपुटेशन पर 39 पुलिसकर्मी मांगे गए हैं, जो विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर निगरानी करेंगे।

खनन एवं भूविज्ञान और विकास एवं पंचायती राज मंत्री कृष्णलाल पंवार ने चंडीगढ़ में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि अवैध खनन की सबसे अधिक निगरानी सीमावर्ती क्षेत्रों में जरूरी है। उन्होंने कहा कि डेपुटेशन पर आए पुलिस कर्मियों की तैनाती के दौरान यदि कोई संलिप्तता या शिकायत सामने आती है, तो उन्हें तुरंत उनके मूल विभाग में वापस भेज दिया जाएगा।

इस कदम से अवैध खनन पर कड़ी नजर रखने और प्रदेश में खनन गतिविधियों को नियंत्रित करने की उम्मीद है।