![]()
सीएम नायब सैनी विधानसभा में बजट पेश करते हुए।
हरियाणा के सीएम एवं वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी ने 2025-26 के लिए बजट पेश कर रहे है। जिसमें उन्होंने करनाल के लिए बहुत सी घोषणाएं और प्रस्ताव रखे। जिसमें करनाल को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए करनाल, नीलोखेड़ी और तरावडी में इ
।
इस बार करनाल के लोगों को इस बजट में नेवल हवाई पट्टी के विस्तार की उम्मीद है। पिछले 10 साल से अधिक बीत जाने के बाद भी आज तक हवाई पट्टी के विस्तार के लिए 172 एकड़ जमीन मिल चुकी है और इसकी चारदीवारी भी की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद प्रोजेक्ट ठंडा पड़ा है।
अब हरियाणा के बजट से इस प्रोजेक्ट को नए सिरे से गति मिलने की आस है। शहर के विधायक जगमोहन आनंद भी खुद इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और लगातार इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों से बात कर रहे हैं। करनाल को घरेलू हवाई अड्डा बनाने को लेकर अक्टूबर-2012 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जगह का निरीक्षण भी किया, लेकिन वर्षों से अधिकारियों के दौरे और बैठकों तक यह परियोजना सिमटी रही।
2014 में पूर्व सीएम ने की थी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से वर्ष 2014 में नेवल हवाई पट्टी के विस्तार की घोषणा की थी, लेकिन जमीन संबंधी अड़चनों के चलते ये योजना आगे नहीं बढ़ पाई। लंबे समय के बाद जिला प्रशासन की ओर से बाधाओं को दूर किया गया है। हवाई पट्टी के विस्तार के लिए आसपास के किसानों की 172 एकड़ जमीन ली गई। जमीन हवाई पट्टी के लिए अंतर्गत आ चुकी है और बकायदा इसकी चारदिवारी भी हो चुकी है। लेकिन पट्टी के विस्तार का काम शुरू नहीं हो पाया है। यह प्रोजेक्ट मनोहर लाल का ड्रीम प्रोजेक्ट है।












