हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को मिलेगा छह माह का सेवा विस्तार, जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को मिलेगा छह माह का सेवा विस्तार, जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव

चंडीगढ़, 09 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Chandigarh Haryana Desk: हरियाणा सरकार ने 1990 बैच के आईएएस अधिकारी और वर्तमान मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को सेवा विस्तार देने का फैसला लिया है। रस्तोगी 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन अब उन्हें छह महीने का विस्तार मिल सकता है। इस संबंध में राज्य सरकार जल्द ही केंद्र सरकार को औपचारिक प्रस्ताव भेजेगी।

अनुराग रस्तोगी को इसी वर्ष फरवरी में मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था। सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सेवा विस्तार को लेकर केंद्र सरकार से प्राथमिक चर्चा भी हो चुकी है। यदि केंद्र की सहमति मिलती है तो रस्तोगी आगामी छह महीनों तक मुख्य सचिव के पद पर बने रहेंगे।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में अन्य राज्यों में भी वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को सेवा विस्तार दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को मार्च में और उड़ीसा के मुख्य सचिव को पिछले साल दिसंबर में सेवा विस्तार मिल चुका है।

हरियाणा सरकार के इस निर्णय को प्रशासनिक अनुभव की निरंतरता और सुचारु संचालन के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।