सदन में बजट पेश करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी और उनके पीछे बैठे बीजेपी विधायक उबासी लेते हुए।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विधानसभा में बजट 2025-26 पेश कर रहे हैं। उनके भाषण के दौरान सदन में कई मूवमेंट कैमरे पर कैप्चर हुए। सबसे पहले तो सीएम ने अपने भाषण के दौरान मैथिलीशरण गुप्ता की एक कविता पढ़ सभी विधायकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस
।
1. सीएम ने पढ़ी मैथिलीशरण गुप्त की कविता

सीएम ने अपने भाषण के बीच मैथिलीशरण गुप्त की कविता पढ़ी। उन्होंने कहा, “हम क्या थे, क्या हो गए, हम क्या थे क्या हो गए और क्या होंगे अभी आओ विचारो मिलकर ये समस्याएं सभी।”
2. BJP विधायक हुए बोर

सीएम ने बजट पेश करते हुए अपना भाषण शुरू किया तो इसके मात्र आधे घंटे में ही यमुनानगर से विधायक घनश्याम अरोड़ा उबासी लेने लगे। उन्होंने शुरुआती आधे घंटे के बीच ही 5 बार उबासी ली।
3. CM सैनी ने 45 मिनट में जाकर लिया ब्रेक

सीएम ने बजट पढ़ते समय 45 मिनट में जाकर 5 सेकेंड का ब्रेक लिया।












