Haryana Budget 2025 LIVE Updates; Nayab Singh Saini| Farmers Job | हरियाणा में पहली बार 2 लाख करोड़ से ज्यादा बजट: महिलाओं को ₹2100, खिलाड़ियों-विधायकों को 5-5 करोड़, 50 लाख नौकरी, शहरों में मल्टीलेवल पार्किंग बनेंगी – Haryana News

विधानसभा में बजट पेश करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। इस पर सवाल उठाते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

हरियाणा के CM नायब सैनी ने सोमवार को राज्य के इतिहास में पहली बार 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ का बजट पेश किया। प्रदेश में अब तक का यह सबसे ज्यादा बजट है। CM ने 80 पेज का बजट भाषण पढ़ा। जिसमें 161 पॉइंट्स थे। CM का बजट भाषण 2 घंटे 57 मिनट चला। भाषण के शुरुआत

बजट के अंत में उन्होंने बजट के प्रस्तावों के पीछे गुरु रविदास जी के शब्दों ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न। छोट-बड़ो सभ सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न’ को प्रेरणा बताया।

इस दौरान CM की सबसे बड़ी घोषणा महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने की रही। जिसके लिए बजट में 5 हजार करोड़ रखे गए हैं। वहीं महिलाओं को 1 लाख रुपए तक ब्याजमुक्त लोन देने की भी घोषणा की।

वहीं CM ने कहा कि नेशनल-इंटरनेशनल खिलाड़ियों का 20 लाख तक मुफ्त बीमा होगा। इसका प्रीमियम सरकार भरेगी। ओलिंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ियों को बिजनेस के लिए सरकार 10 लाख देगी। खिलाड़ियों की डाइट मनी 400 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति दिन करने और अखाड़ों को 20 से 50 लाख इनाम देने की भी घोषणा की। ओलिंपिक मेडलिस्ट को एकेडमी खोलने के लिए 2% सब्सिडी के साथ 5 करोड़ लोन भी मिलेगा।

CM ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद और जम्मू के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू होगी। शहरों में मल्टीलेवल पार्किंग, गुरुग्राम में मेट्रो लाइन, विज्ञान और इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुशन की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 1 लाख रूपए वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।

युवाओं के लिए सीएम ने कहा कि इसी वर्ष शुरू किए मिशन हरियाणा-2047 के जरिए प्रदेश के 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इसके अलावा डंकी रूट के जरिए युवाओं की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ को लेकर हरियाणा सरकार कठोर कानून लेकर आ रही है।

बजट में किसके लिए क्या…

किस सेक्टर के लिए कितना बजट….

बजट पर पक्ष और विपक्ष का बयान

बजट में पैसे का हिसाब-किताब जानिए

हरियाणा बजट मोमेंट्स:स्पीकर ने रोका तो CM बोले- अभी तो तवा गर्म हुआ, हुड्डा बोले PM मोदी ने सबको रंग बिरंगे कपड़े पहनना सिखाया

हरियाणा में महिलाओं को ₹2100 महीना मिलेंगे:CM ने ₹5 हजार करोड़ का बजट रखा; हुड्‌डा ने क्राइटेरिया पूछा तो सैनी बोले- बना रहे

बजट से जुड़े मिनट टु मिनट अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग पढ़ें….