स्वीटी बूरा अपने पति दीपक हुड्डा के बारे में बताते हुए।
हिसार की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी का पति दीपक हुड्डा के साथ विवाद बढ़ता जा रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद स्वीटी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में खुद से मारपीट में लगी चोट की तस्वीरें दिखाईं।
.
स्वीटी ने कहा- दीपक कपड़े उतारकर मेरे साथ पूरी रात मारपीट करता था। घर से बाहर निकलने देता था। उसने मेरी गाड़ी भी कब्जाई हुई थी। घंटों तक कमरे में बंद रखता था। कब किससे फोन पर बात करनी है, ये भी वो ही तय करता था।
स्वीटी ये यह भी दावा किया कि दीपक के लड़कों के साथ रिलेशन हैं। शादी के एक महीने के बाद मैंने वीडियो देखी तो पता चला। मैं कोर्ट में इसका सबूत दूंगी।
स्वीटी बूरा ने ये 3 तस्वीरें दिखाई

इस तस्वीर में स्वीटी बूरा के हाथ पर चोट के निशान दिख रहे हैं।

इस तस्वीर में स्वीटी की बाजू पर चोट के निशान दिख रहे हैं।

मारपीट के निशान दिखातीं स्वीटी बूरा।
स्वीटी बूरा की 4 अहम बातें…
- 1. पेनड्राइव कोर्ट में देकर तलाक मांगूंगी: स्वीटी ने कहा- “वीडियो के बारे में मैंने दीपक से सवाल किए तो मुझसे मारपीट की। दीपक पूरी-पूरी रात मेरे साथ मारपीट करता था। मेरे पास पेनड्राइव में सबूत हैं, जिसमें वह लड़कों के साथ संबंध बनाते दिख रहे हैं। यह सबूत मैं कोर्ट में रखूंगी और इस बिनाह पर दीपक हुड्डा से तलाक मांगूंगी।
- 2. लव मैरिज की थी, इसलिए सब सहना पड़ा हमारे परिवार में आज तक किसी का रिश्ता नहीं टूटा। एक मैं अकेली लड़की हूं जिसका रिश्ता टूटा है। हमारा परिवार जुबान का पक्का है। इसलिए मैं सब सहते हुए भी चुप रही। उसने घर वालों को एक-दो बार मारपीट के बारे में बताया तो वह यही कहते थे कि तूने ही ढूंढा है अब तू ही देख। इस कारण मैं चुपचाप सहती रही। 3. कपड़े उतरवाकर पूरी रात मारता था दीपक हुड्डा पूरी-पूरी रात कपड़े उतरवाकर मेरे साथ मारपीट करता था। तकिये से मुंह दबाकर मुक्के मारता था। मारपीट के सबूत मेरे पास हैं। एक बार मेरी बहन घर आई हुई थी तब भी दीपक हुड्डा ने मेरे साथ मारपीट की। तब मेरी बहन ने फोन करके पुलिस को बुलाया था। मगर, पुलिस ने तब आकर कहा कि आप लोगों के घर का मामला है, आपको घर पर ही सुलझाना चाहिए।
- 4. 5-5 दिन घर में बंद रखता था दीपक ने उसका घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। वह 5-5 दिन तक घर में बंद रखता था। यहां तक की मेरी गाड़ी भी उसने अपने कब्जे में ली हुई थी। हम 14वीं मंजिल पर रहते थे। जब मैं नीचे उतरती तब तक वह घर पर पहुंच जाता था। वह पूरी तरह नजर रखता था। यहां तक की मेरे फोन को उसने स्कैन करके रखा हुआ था। मैं किससे कितनी देर बात करूंगी, वही तय करता था।”
सोशल मीडिया पर लिखा- अच्छाई या बुराई चुनने से पहली परीक्षा शुरू होती है रविवार शाम को स्वीटी बूरा ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘पहले आपके इस दुनिया से संबंधित सारे अरमानों को जलाती है, फिर आपको इस दुनिया के लोगों की असलियत दिखाती है, फिर आपकी अच्छाई के ऊपर बुराई को हावी करवाती है, तुम चुनते किसको हो अच्छाई या बुराई, यही से आपकी उस ईश्वर तक पहुंचने की पहली परीक्षा शुरू हो जाती है।’

ये तस्वीर 15 मार्च की है। हिसार के महिला थाने में स्वीटी बूरा अपने पति दीपक हुड्डा से मारपीट करती दिख रही हैं। ये वीडियो 24 मार्च को सामने आया था, जिसके बारे में सफाई देने के लिए स्वीटी बूरा सोशल मीडिया पर आईं।
दीपक हुड्डा से मारपीट का स्वीटी का VIDEO सामने आया था 15 मार्च को स्वीटी और दीपक हिसार के महिला थाने में पहुंचे थे। यहां स्वीटी ने दीपक हुड्डा से मारपीट की थी। पिछले दिनों मारपीट का वीडियो भी सामने आया था। सदर थाना पुलिस ने दीपक की शिकायत पर स्वीटी, उनके पिता और मामा पर केस दर्ज किया था।
हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद स्वीटी ने कहा था कि दीपक ने उसे फोन में कुछ दिखाने के लिए अपने पास बुलाया था। वीडियो के शुरू और आखिरी का हिस्सा गायब है, जिसमें दीपक मुझे अपशब्द कह रहे हैं। बाद में मुझे पैनिक अटैक भी आया, लेकिन वह हिस्सा गायब कर दिया गया है। थाने का वीडियो सार्वजनिक होने का मतलब यह है कि इस केस में दीपक के साथ हिसार SP मिले हुए हैं।













