Haryana Bhiwani and Sirsa train passengers Luggage stolen | भिवानी में ट्रेन यात्रियों का सामान चोरी: रात को आंख लगी, सुबह उठे तो गायब मिला सामान, पुलिस को दी शिकायत – Bhiwani News

भिवानी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले 2 यात्रियों का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। एक सिरसा का रहने वाला था तो दूसरा भिवानी का। दोनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

सिरसा के गांव किराड़ कोट निवासी रमनदीप सिंह ने जीआरपी चौकी भिवानी में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह 3 अप्रैल को अपने परिवार के साथ ट्रेन में यात्रा कर रहा था। रात को करीब साढ़े 10 बजे उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ से भिवानी तक की टिकट ली। पुरानी दिल्ली सुबह साढ़े 5 बजे सोकर उठा तो देखा कि उसका बैग चोरी हो गया। उसने तुरंत आरपीएफ के जवान को शिकायत दी। उसके बैग में मोबाइल फोन, बच्चे की चांदी की चैन, ढ़ाई हजार रुपए कैश, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, उसकी पत्नी का सामान सहित अन्य सामान था। जो चोरी हो गया। इसकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया।

दूसरा मामला : मोबाइल फोन चोरी भिवानी के हांसी गेट स्थित देव नगर निवासी देवेंद्र कुमार ने भिवानी की जीआरपी पुलिस चौकी में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह 3 अप्रैल की रात को करीब 10 बजे रेवले स्टेशन भिवानी पर चंडीगढ़ जाने के लिए आया था। ट्रेन सुबह 4 बजकर 20 मिनट की थी। इसलिए वह टिकट लेकर प्लेटफार्म पर लेट गया और उसे नींद आ गई। जब उसकी आंख खुली तो देखा कि उसका मोबाइल फोन नहीं है। उसकी शर्ट की जेब से अज्ञात व्यक्ति मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। जिसकी शिकायत के आधार पर जीआरपी थाना पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।