परीक्षा देने के लिए सेंटर में जाते हुए विद्यार्थी
हरियाणा में शुक्रवार को 12वीं कक्षा की बोर्ड व डीएलएड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित होने वाली सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) गृह विज्ञान विषय की परीक्षा में 28859 परीक्षार्थी तथा डीएलएड (रि-अपीयर/
।
वीरवार को 12वीं (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) गणित तथा डीएलएड (रि-अपीयर/मर्सी चांस) उर्दू/पंजाबी/संस्कृत भाषा में प्रवीणता विषय की परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें नकल के कुल 22 मामले दर्ज किए। वहीं 1 पर्यवेक्षक को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त किया गया। साथ ही उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए शिक्षा विभाग को भी लिखा है।

परीक्षा देकर बाहर आते हुए विद्यार्थी
रद्द 10वीं की परीक्षा 27 व 12वीं की 29 मार्च को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई 10वीं-12वीं (शैक्षिक) परीक्षा में कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द विषयों की पुन: सेकेंडरी परीक्षा 27 व सीनियर सेकेंडरी की 29 मार्च को दोपहर साढ़े 12 से साढ़े 3 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। इस परीक्षा में 2044 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 12वीं के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने के कारण मुख्य परीक्षा में प्रविष्ट नहीं हो सके थे, ऐसे परीक्षार्थियों की परीक्षा भी 29 मार्च को दोपहर साढ़े 12 से साढ़े 3 बजे तक संचालित होगी।
अब तक पकड़े 520 नकलची हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में अब तक करवाई गई सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं में कुल 520 नकलची पकड़े जा चुके हैं। वहीं ड्यूटी में कोताही बरतने पर 71 पर्यवेक्षक, 2 लिपिक व 3 केंद्र अधीक्षक को रिलीव किया गया है। इधर, नकल को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ को सख्त निर्देश दिए गए हैं। साथी सेंटरों के बाहर पुलिस का पहरा भी लगाया गया है।

लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करते हुए छात्राएं
12वीं की परीक्षाएं 29 मार्च को होंगी समाप्त बता दें कि हरियाणा में कक्षा 12 की परीक्षाएं 27 फरवरी और कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी से शुरू हुई थीं। कक्षा 10 की परीक्षा 19 मार्च को समाप्त हो चुकी है। वहीं कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा 29 मार्च को होगी। परीक्षाएं केंद्रों पर दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 3 बजे तक (3 घंटे) आयोजित की जाती हैं।
5.16 विद्यार्थी परीक्षा में हुए शामिल सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं में प्रदेशभर से कुल 5 लाख 16 हजार 787 (रेगुलर के 475620 व डिस्टेंस के 41167) परीक्षार्थी शामिल हैं। जिसमें से 2 लाख 72 हजार 421 लड़के व 2 लाख 44 हजार 366 लड़कियां हैं। शैक्षणिक में 10वीं कक्षा के 277460 तथा 12वीं के 198160 परीक्षार्थी शामिल रहे। वहीं मुक्त विद्यालय परीक्षा में 10वीं के 15935 तथा 12वीं के 25232 परीक्षार्थी शामिल हैं।