हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़, 6 की मौ*त, 30 घायल

27 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

National Desk: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भारी भीड़ के दौरान भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक छह श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

करंट फैलने की अफवाह से मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों और प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे मंदिर की ओर चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी, जिससे भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे, और कई श्रद्धालु भीड़ में दब गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गईं।

घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए लगीं 9 एंबुलेंस
घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार और अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 सेवा की सात और ‘खुशियों की सवारी’ की दो एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि कुल 35 श्रद्धालुओं को अस्पताल लाया गया, जिनमें से छह की मौत हो गई।

सीएम धामी और पीएम मोदी ने जताया दुख, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रहा है।

हेल्पलाइन नंबर जारी
घटना के बाद जिला और राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्रों की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:

हरिद्वार जिला हेल्पलाइन: 01334-223999, 9068197350, 9528250926

देहरादून राज्य हेल्पलाइन: 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404

स्थिति नियंत्रण में, लेकिन दहशत का माहौल
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन हादसे के बाद श्रद्धालुओं में डर और दहशत का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।