27 मई 2025 ,FACT RECORDER
पंचकूला आ*त्महत्या मामला: चंडीगढ़ में पढ़ रहा था हार्दिक, टीचर बोले- परिवार शांत और सरल था, स्कूल में भी अच्छा प्रदर्शन
पंचकूला के सेक्टर-27 में सोमवार रात एक ही परिवार के सात लोगों ने कर्ज से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। मरने वालों में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, मां विमला, पिता देशराज, बेटा हार्दिक, बेटियां डेलसी और ध्रुविता शामिल हैं। यह पूरा परिवार मूल रूप से देहरादून में रहता था, जबकि बच्चे चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहे थे।
स्कूल टीचर बोले – परिवार तनाव में नहीं लगा :चंडीगढ़ के सेक्टर-28 स्थित सरकारी मॉडल स्कूल के पंजाबी शिक्षक मुकेश ने बताया कि हार्दिक ने 28 अप्रैल को स्कूल में एडमिशन लिया था। उस समय उसके माता-पिता भी साथ आए थे और बातचीत में कहीं से भी वे तनावग्रस्त नहीं लगे। उन्होंने हर सवाल का शांतिपूर्वक जवाब दिया। स्कूल में सीट नहीं होने के बावजूद परिवार की सरलता और बच्चों की शालीनता देखकर एडमिशन दिया गया।
अच्छा छात्र था हार्दिक, पीटीएम में भी शामिल हुए माता-पिता :मुकेश ने बताया कि हार्दिक पढ़ाई में अच्छा था और उसने स्कूल टेस्ट में भी हिस्सा लिया था। उसके माता-पिता पैरेंट-टीचर मीटिंग में भी शामिल हुए और व्यवहार में बेहद विनम्र थे। शिक्षक ने यह भी बताया कि हार्दिक पंजाबी विषय का छात्र था और अपने व्यवहार से शिक्षकों का विश्वास जीता था।
कर्ज में डूबे होने के कारण की आत्महत्या :पुलिस जांच में सामने आया है कि परिवार ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था, जो विफल हो गया। इस कारण परिवार भारी कर्ज में डूब गया और स्थिति इतनी खराब हो गई कि रोजमर्रा का खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया। इसी आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की गई।
जाच में जुटी पुलिस, दो सुसाइड नोट मिले :पुलिस को घटना स्थल से दो सुसाइड नोट मिले हैं – एक कार के डैशबोर्ड में और दूसरा सामान में रखा हुआ। पुलिस बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है और फोरेंसिक टीम कार में मिले सामान की जांच कर रही है।
पुलिस ने किया धीरेंद्र शास्त्री से जुड़ाव से इनकार :घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह भी फैली कि परिवार धीरेंद्र शास्त्री के किसी कार्यक्रम से जुड़ा था, लेकिन पुलिस ने इस दावे को गलत बताया है। फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी है और परिवार के पुराने इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।