Hardik Pandya Fined; IPL 2025 Mumbai Indians Vs GT Slow Over Rate Penalty | हार्दिक पंड्या पर 12 लाख का जुर्माना: गुजरात के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट; बैन के कारण नहीं खेल पाए थे पहला मैच

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस के कैप्टन हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट के लिए BCCI ने 12 लाख का जुर्माना लगाया है। शनिवार को अहमदाबाद में IPL का नौवां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम टॉस जीत कर पहले फील्डिंग कर रही थी और निर्धारित समय में 20 ओवर फेंक नहीं पाई। आखिरी ओवर में 30 यार्ड सर्कल में एक फील्डर ज्यादा रखना पड़ा।

मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा मुंबई इंडियंस को इस मैच में गुजरात टाइटंस से 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

मुंबई के पहले मैच में बैन के चलते नहीं खेले थे हार्दिक हार्दिक पिछले सीजन में 3 मैचों में स्लो ओवर फेंकने के बाद एक मैच का बैन लगा था। पिछले सीजन में तीन मैचों में स्लो ओवर रेट के लिए BCCI ने हार्दिक पर जुर्माना लगाया था। पिछले सीजन में 30 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुंबई की ओर से तीसरी बार स्लो ओवर रेट के लिए 30 लाख रुपए का जुर्माना के साथ ही टीम कैप्टन पर एक मैच का बैन लगा था।

चूंकि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन का आखिरी मैच था। ऐसे में इस सीजन के मुंबई के पहले मैच यानी 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी मुंबई पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा था। गए।

अब समझिए IPL में स्लो ओवर रेट होने पर फाइन का नियम IPL की स्लो ओवर रेट से जुड़ी आचार संहिता के तहत अगर किसी टीम का कप्तान पहली बार दोषी पाया जाता है तो उस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगता है। अगर सीजन में दूसरी बार उस कप्तान से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। तीसरी बार गलती हुई, तो कप्तान पर एक मैच का बैन और 30 लाख रुपए जुर्माना लगता है। __________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

प्रसिद्ध कृष्णा बने मैच के हीरो:हार्दिक की टीम को लगातार दूसरी हार, गुजरात के साई सुदर्शन की फिफ्टी

गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-2025 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 36 रनों से हराया। यह गुजरात की इस सीजन में पहली जीत है, जबकि मुंबई को लगातार दूसरी हार मिली है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…