21 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Sports Desk: भारत के दो दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन हाल ही में एक खास बातचीत में आमने-सामने आए। अश्विन ने अपने पॉडकास्ट ‘कुट्टी स्टोरीज विद ऐश’ में हरभजन को मेहमान के तौर पर बुलाया, जहां दोनों ने करियर, प्रतिस्पर्धा और एक-दूसरे के प्रति सम्मान पर खुलकर बातचीत की। अश्विन ने शुरुआत में ही हरभजन को अपना प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी उन्हीं को देखकर सीखी।
इस पॉडकास्ट में अश्विन ने वर्षों से चली आ रही उस धारणा पर बात की, जिसमें कहा जाता रहा कि हरभजन को उनसे जलन है। इस पर भज्जी ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें अश्विन से कोई जलन नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने भी किसी को रिप्लेस किया था, आपने भी किया। यह खेल का हिस्सा है। टीम में कोई हमेशा नहीं रह सकता।” हरभजन ने माना कि अश्विन जब टीम में आए तो उन्हें अपनी जगह बनाए रखने के लिए और मेहनत करनी पड़ी, लेकिन यह एक स्वाभाविक प्रतिस्पर्धा थी।
अश्विन ने भी जवाब में कहा कि अगर कभी भज्जी को उनसे जलन महसूस हुई होती तो भी वह उसे गलत नहीं मानते क्योंकि इंसान होने के नाते यह भावना आ सकती है। बातचीत के दौरान हरभजन ने अश्विन की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए स्वीकार किया कि उनके करियर के अंत में अश्विन की गेंदबाजी कहीं बेहतर थी और वह खुद उस स्तर पर नहीं थे।
हरभजन ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका पिचों को लेकर दिया गया बयान अश्विन के खिलाफ नहीं था, बल्कि मौजूदा क्रिकेट हालात पर टिप्पणी थी। उन्होंने कहा कि अश्विन ने अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया है और उन्हें इस पर गर्व है। दोनों खिलाड़ियों की इस ईमानदार और आत्मीय बातचीत ने वर्षों से चली आ रही गलतफहमियों को खत्म कर दिया और खेल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की एक मिसाल पेश की।