20 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: अबू धाबी T10 लीग में भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी एक-दूसरे से हाथ मिलाते दिखाई दिए। यह दृश्य 19 नवंबर को नॉर्दन वॉरियर्स और अस्पिन स्टालियंस के बीच हुए मुकाबले के बाद देखने को मिला। दिलचस्प बात यह है कि यह वही हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने और सहयोग पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
मैच में हरभजन सिंह अस्पिन स्टालियंस के कप्तान थे, जबकि दहानी नॉर्दन वॉरियर्स की ओर से खेल रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन वॉरियर्स ने 10 ओवर में 114/1 का स्कोर बनाया। हरभजन ने एक ओवर में 8 रन दिए। दहानी ने अपनी गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए और टीम के लिए ‘गेंदबाजी हीरो’ बने।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अस्पिन स्टालियंस की टीम 10 ओवर में 110/7 ही बना सकी और 4 रन से मुकाबला हार गई। मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, उसी दौरान हरभजन सिंह भी दहानी से हाथ मिलाते नजर आए।
इस घटना ने इसलिए चर्चा पकड़ ली है क्योंकि हालिया टूर्नामेंटों—T20 एशिया कप और राइजिंग स्टार एशिया कप—में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों से हाथ मिलाना तक टाल दिया था। यहां तक कि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ACC चेयरमैन मोहसिन नक़वी (पाकिस्तान) से भी हाथ नहीं मिलाया था।
ऐसे माहौल में हरभजन द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाना उनके पुराने रुख के विपरीत दिखाई देता है, जब उन्होंने कहा था कि “संबंध सुधरने तक न क्रिकेट होना चाहिए, न व्यापार।”













