![]()
SI रामपाल की टीम ने 10 युवाओं को पहुंचाया अस्पताल।
हिसार के हांसी जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने नशे में फंसे हुए युवकों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए काम किया है। SI रामपाल के नेतृत्व में इस टीम ने हांसी की पुरानी कचहरी और मलिक हॉस्पिटल रोड पर इधर-उधर घूम रहे और झाड़ियों में बैठकर नशा कर रहे य
।
यहां पर उन्हें इंजेक्शन और दवाइयां भी मुफ्त उपलब्ध करवाई गई। हांसी में नशे की बढ़ रहे प्रभाव के कारण बहुत से युवक अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं। पुरानी कचहरी और आसपास के क्षेत्र में भी नशा किए हुए युवक गिरे पड़े मिलते हैं, जिनकी लगातार शिकायतें पुलिस के पास पहुंच रही थी।
युवकों को नशा करने से रोकने पर काम करते हुए पुलिस की नशा और हिंसा रोको टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई। SI रामपाल ने बताया कि डीजीपी के निर्देश के अनुसार हिंसा और नशा रोको टीम का गठन किया गया है। जो समाज में नशे में फंसे हुए युवाओं को वापस समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करती है।
अभी तक इस टीम की मदद से कई गांवों और शहर के कई वार्डों को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है। SI रामपाल ने बताया कि मंगलवार को भी लगभग 10 युवकों को इस मुहिम के तहत इलाज के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल लाया गया था।












