gurugram fire-breaks out seized vehicles  district court parking rto department action | गुरुग्राम में जब्त गाड़ियों में लगी आग: जिला कोर्ट की पार्किंग में खड़ी, आरटीओ विभाग ने की थी कार्रवाई – gurugram News

जिला कोर्ट की पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी आग

गुरुग्राम में आज (शनिवार को) अचानक आग लगने से देखते ही देखते जब्त गाड़ियां जल गईं। ये गाड़ियां आरटीओ महकमे ने जब्त की थी। वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, परंतु आग विकराल रूप धारण करने लगी। जिसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। गाड़ियां दस साल पुरानी थी। इन कंडम वाहनों को राजीव चौक स्थित जिला कोर्ट की पार्किंग में खुले में रखा गया था। आग लगने के कारण अभी पता नहीं चल पाया है। गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है।