गुरुग्राम में सदर बाजार स्थित मस्जिद में नमाज के लिए पहुंचे लोग।
गुरुग्राम में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर के सदर बाजार स्थित मस्जिद समेत 40 से ज्यादा जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज अता की गई।
।
जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से ईद की नमाज और त्योहार के मद्देनजर विशेष प्रबंध किए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नमाज के अलग-अलग समय निर्धारित किए गए, जिससे लोग व्यवस्थित तरीके से अपनी इबादत पूरी कर सकें।

गुरुग्राम में एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते लोग।
सदर बाजार की जामा मस्जिद में सुबह 7:45 बजे से नमाज शुरू हुई। इसके बाद 3 बजे, 4 बजे और 9 बजे भी नमाज अदा की गई। ईद के इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। नमाज के लिए पहुंचे लोगों का कहना था कि यह आपसी भाईचारे का त्योहार है। हम सभी धर्मों के लोगों के साथ मिलकर ईद मनाते हैं और दुनिया को एकता का संदेश देते हैं।
खरीदारी करते नजर आए लोग
दिन चढ़ने के साथ ही ईद की खरीदारी के लिए सदर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक ओर जहां लोग मीठी ईद के लिए सिवइयां और खजूर खरीदते नजर आए, वहीं दूसरी ओर युवा और बच्चे नए परिधानों की खरीदारी में व्यस्त दिखे। ईद के मौके पर इत्र खरीदना शुभ माना जाता है, और लोग इसे ईदी के रूप में एक-दूसरे को भेंट करते हुए भी देखे गए।
भीम सेना प्रमुख पहुंचे सराय अलावर्दी
भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने सराय अलावर्दी पहुंचकर नमाजियों को मुबारकबाद दी और ईद उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ईद अमन, चैन, शांति, सौहार्द, प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। धरती पर किसी भी मानव में धर्म और जाति को लेकर भेदभाव नहीं है।

गुरुग्राम में भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर ने सराय अलावर्दी पहुंचकर ईद की बधाई दी।
पुलिस ने की बेरिकेडिंग
पुलिस की तरफ से जामा मस्जिद के आसपास बैरिकेडिंग की गई और जवान तैनात किए गए। पूर्वी जोन में 2, पश्चिमी जोन में 10, दक्षिणी जोन में 14 और मानेसर जोन में 6 मस्जिदों सहित 40 से ज्यादा स्थानों पर ईद की नमाज अता की गई। नमाज के स्थानों और उन तक जाने वाले रास्तों पर अतिरिक्त नाके लगाए गए, साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी।