28 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की हालिया CSE रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्चों की शिक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च शहरी हरियाणा, खासकर गुड़गांव के अभिभावक कर रहे हैं। यहां प्रति छात्र सालाना औसतन ₹37,148 खर्च किया जाता है, जो दिल्ली (₹20,411) और उत्तर प्रदेश के एनसीआर शहरों जैसे नोएडा-गाजियाबाद (₹19,795) की तुलना में लगभग दोगुना है। यह खर्च कोर्स फीस, परिवहन, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी जैसी मदों को मिलाकर होता है। रिपोर्ट के अनुसार प्री-प्राइमरी स्तर पर दिल्ली में प्रति छात्र औसतन ₹25,526 खर्च होता है, जबकि हरियाणा में ₹22,740 और यूपी में ₹16,938। प्राथमिक स्तर पर हरियाणा का शहरी औसत ₹32,040 है, जबकि दिल्ली का ₹18,740 और यूपी का ₹15,974। माध्यमिक स्तर पर अंतर और बढ़ जाता है, जहां शहरी हरियाणा के परिवार औसतन ₹45,171 प्रति छात्र खर्च करते हैं, जो दिल्ली (₹15,537) और यूपी (₹19,052) से कहीं अधिक है। सर्वेक्षण में सरकारी, प्राइवेट और सहायता प्राप्त सभी प्रकार के स्कूल शामिल किए गए थे और इसमें 57,742 छात्रों से विस्तृत डेटा एकत्र किया गया। कुल मिलाकर रिपोर्ट यह दर्शाती है कि गुड़गांव और शहरी हरियाणा में अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर सबसे अधिक खर्च करते हैं, जबकि दिल्ली और यूपी इस मामले में काफी पीछे हैं।