Hindi English Punjabi

Gurugram Complaint DSP Against Masoom Sharma News Update | गुरुग्राम में मासूम शर्मा के खिलाफ DSP से शिकायत: सेल्फी लेने के दौरान फैन से दुर्व्यवहार का आरोप, प्रजापति समाज ने कार्रवाई की मांग – gurugram News

10

प्रजापति समाज ने डीएसपी उमेद सिंह को शिकायत सौंपी।

गुरुग्राम में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के एक कार्यक्रम में हुई घटना ने एक नए विवाद को जन्म दिया है। प्रजापति समाज के सदस्यों ने आज टोहाना डीएसपी उमेद सिंह को शिकायत सौंपी है। शिकायत के अनुसार, प्रजापति समाज के प्रवेश बाघोरिया टिकट लेकर मासूम शर्मा क

जब उन्होंने फैन के तौर पर गायक के साथ सेल्फी लेनी चाही, तब मासूम शर्मा ने उनकी गर्दन पकड़कर दुर्व्यवहार किया। साथ ही गाली-गलौच भी की। विकास वर्मा ने डीएसपी को बताया कि इस घटना से प्रवेश बाघोरिया और पूरे प्रजापति समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

समाज के प्रतिनिधियों ने मासूम शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। शिकायत देने वालों में एडवोकेट जयपाल वर्मा, नरसी वर्मा, विकास वर्मा, रोहताश वर्मा, संदीप वर्मा, सोमबीर वर्मा और गुरप्रीत सहित कई लोग शामिल थे। समाज के लोगों ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की अपील की है।