14 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: गुरुग्राम में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव तहसीलदार रोहित सुहाग को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसी मामले में उसके सहायक सौरभ के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, हालांकि वह फिलहाल फरार है।
शिकायतकर्ता ट्रांसपोर्टर ने एसीबी गुरुग्राम को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान उसकी गाड़ियां ड्यूटी पर लगाई गई थीं। तय सरकारी दरों के अनुसार भुगतान किया जाना था, जिसके लिए उपायुक्त कार्यालय ने बिल पुलिस आयुक्त कार्यालय को भेज दिए थे। बिलों की अदायगी से पहले चुनाव कार्यालय, जिला गुरुग्राम से एनओसी जारी होना आवश्यक था।
ट्रांसपोर्टर के अनुसार, इसी एनओसी के बदले तहसीलदार रोहित सुहाग और उसके सहायक ने 3.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। कई अनुरोधों के बाद उन्होंने रकम घटाकर 2 लाख रुपए कर दी। शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी ने जाल बिछाया और रोहित सुहाग को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया।