सीबीएसई 12वीं परीक्षा में गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का छात्र नवराज सिंह रहा टॉपर

माता-पिता, स्कूल और शहर लुधियाना का नाम किया रोशन                                                                    बाकी छात्रों को भी नवराज सिंह की तरह मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी चाहिए – प्रिंसिपल गुरमंत कौर

लुधियाना, 15 मई, 2025 Fact Recorder

सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के नतीजों में गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मॉडल टाउन, लुधियाना के छात्र नवराज सिंह ने कॉमर्स स्ट्रीम में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। नवराज सिंह स्कूल में प्रथम स्थान पर रहा।

गौरतलब है कि नवराज सिंह के पिता डॉ. जसबीर सिंह संगोवाल में फार्मासिस्ट अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता राजिंदर पाल कौर लुधियाना डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में स्टेनो के पद पर तैनात हैं। राजिंदर पाल कौर ने अपने बेटे की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर गर्व और खुशी जताई। उनके सहकर्मियों ने भी उन्हें बधाई दी और नवराज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गुरु नानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती गुरमंत कौर ने नवराज सिंह को शुभकामनाएं देते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी उसकी तरह मेहनत कर स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।