Hindi English Punjabi

गुजरात टाइटंस को मिलने वाला है नया मालिक, इस ग्रुप ने खरीदी 67 प्रतिशत हिस्सेदारी!

11 Feb 2025: Fact Recorder

Gujarat Titans: हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस को नया मालिक मिलने वाला है।

आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जहां टीम को जल्द ही नया मालिक मिलने वाला है। बताया जा रहा है कि टोरेंट ग्रुप सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स से टाइटंस में 67% हिस्सेदारी खरीदेगा, जिसने चार साल पहले यह टीम खरीदी थी। दोनों के बीच आईपीएल लीग की गवर्निंग काउंसिल द्वारा अंतिम मंजूरी दिए जाने से पहले फिलहाल कागजी कार्रवाई हो रही है।