स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 23 वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।
विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और संजू सैमसन को चुन सकते हैं।
- जोस बटलर IPL 2025 के खेले चार मैच में 167.68 की स्ट्राइक से 166 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 11 मैचों में 140.78 की स्ट्राइक से 359 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक भी शामिल है।
- संजू सैमसन IPL 2025 के खेले चार मैचों में 152.22 की स्ट्राइक से 137 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 16 मैचों में 153.47 की स्ट्राइक से 531 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक भी शामिल है।
बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को चुन सकते हैं।
- शुभमन गिल IPL 2025 के खेले 4 मैच में 148.98 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 146 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 12 मैचों में 147.40 की स्ट्राइक से 426 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है।
- यशस्वी जायसवाल IPL 2025 के खेले चार मैचों में 131.17 की स्ट्राइक से 101 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 16 मैचों में 155.91 की स्ट्राइक से 435 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है।
- साई सुदर्शन IPL 2025 के खेले चार मैच में 150.39 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 191 रन बनाए हैं। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 12 मैचों में 141.29 की स्ट्राइक से 527 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है।

ऑलराउंडर्स ऑलराउंडर्स के तौर पर नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा और रियान पराग को चुन सकते हैं।
- नीतीश राणा IPL 2025 के खेले 4 मैचों में 186.67 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 112 रन बनाए हैं। वहीं 9.00 की इकोनॉमी से गेंदबाजी भी की है। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 2 मैचों में 123.53 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं।
- वानिंदु हसरंगा IPL 2025 के खेले 3 मैचों में 88.89 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 9.55 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए हैं। वहीं, अब खेले 29 IPL मैचों में 8.28 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 41 विकेट लिए हैं।
- रियान पराग IPL 2025 के खेले चार मैचों में 155.71 की स्ट्राइक से 109 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 6.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। वहीं, पिछले साल IPL के खेले 16 मैचों में 149.78 की स्ट्राइक से 573 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है।

बॉलर्स गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज, जोफ्रा आर्चर और साई किशोर को चुन सकते हैं।
- मोहम्मद सिराज IPL 2025 के खेले 4 मैचों में 7.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 9 विकेट लिए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 9.19 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 15 विकेट लिए।
- जोफ्रा आर्चर IPL के खेले चार मैच में 10.89 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए हैं। वहीं IPL के अब तक खेले 44 मैचों में 7.71 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 52 विकेट लिए।
- साई किशोर IPL 2025 के खेले चार मैच में 7.06 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 8 विकेट लिए है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 5 मैचों में 9.13 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की और 7 विकेट लिए।
कप्तान किसे चुनें?
साई सुदर्शन को कप्तान और रियान पराग को उपकप्तान चुन सकते हैं।

खबरें और भी हैं…












