11 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। अपने दौरे के दौरान वह सुबह 10:30 बजे भंकरपुर (एसएएस नगर, मोहाली), 11:40 बजे पटियाला के घनौर और 12:40 बजे देवीगढ़ का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे पटियाला जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे और शाम 5:15 बजे संगरूर के खनूरी गांव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करेंगे।
राज्यपाल ने कहा कि पंजाब को केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया 1600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज तत्काल सहायता के रूप में दिया गया है। नुकसान का पूरा आकलन होने के बाद और आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की टीम पहले ही राज्य का दौरा कर चुकी है और नुकसान की स्थिति का जायजा लिया गया है।
कटारिया ने स्पष्ट किया कि आपदा प्रबंधन के तहत केंद्र सरकार का एक तय फार्मूला है, जिसके अनुसार आपदा राहत का पैसा सीधे राज्यों के खातों में ट्रांसफर किया जाता है। पीएम मोदी ने भी एनडीआरएफ और मौसम विभाग समेत सभी संबंधित विभागों से जरूरी उपकरणों और संसाधनों की मांग के बारे में जानकारी मांगी है।
राज्यपाल ने बताया कि गुरदासपुर, अमृतसर, फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, होशियारपुर और पठानकोट जिले सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों की लगभग 85 फीसदी आबादी बाढ़ की चपेट में आई है। विशेषज्ञों के अनुसार, प्राकृतिक कारणों के साथ मानवजनित गतिविधियां भी बार-बार आने वाली बाढ़ की बड़ी वजह हैं।
राज्यपाल ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार पंजाब को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर इस समस्या का स्थायी समाधान खोजने की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।