Punjab 23 Oct 2025 Fact Recorder
Punjab Desk : पंजाब में आज सरकारी बस सेवाएँ पूरी तरह ठप रहेंगी। पंजाब रोडवेज़, पनबस और PRTC कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर आज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राज्यभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। इस दौरान किसी भी सरकारी बस को चलने की अनुमति नहीं होगी।
यूनियनों ने बताया है कि यह विरोध प्रदर्शन सरकार द्वारा “किलोमीटर स्कीम” का टेंडर रद्द न करने के विरोध में किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि यह योजना विभाग के हितों के खिलाफ है और कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम को तुरंत खत्म किया जाना चाहिए।
जालंधर में पंजाब रोडवेज़ यूनियन दोपहर 12 बजे बस स्टैंड पर प्रदर्शन शुरू करेगी। यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान किसी भी बस अड्डे से सरकारी बसें नहीं चलेंगी और रामा मंडी फ्लाईओवर के नीचे हाइवे पर यातायात भी रोक दिया जाएगा।
यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि यदि सरकार दोपहर तक किलोमीटर स्कीम का टेंडर रद्द करने का फैसला करती है, तो हड़ताल पर पुनर्विचार किया जा सकता है। अन्यथा, यह चक्का जाम अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।
हड़ताल को लेकर सभी जिलों के SSPs को पहले ही सूचित कर दिया गया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई की गई, तो कर्मचारी आंदोलन को और तेज करेंगे। कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि वह तत्काल किलोमीटर स्कीम को रद्द करे और विभाग की अपनी बसों को चलाने के लिए उचित कदम उठाए।













