05 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: नेपाल में बड़ा कदम: फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और X समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन दुनियाभर में फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए लाखों लोग न सिर्फ़ जुड़ाव बना रहे हैं बल्कि कंटेंट क्रिएशन कर पैसा भी कमा रहे हैं। लेकिन अब नेपाल में यह सब संभव नहीं होगा। नेपाल सरकार ने मेटा के फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के साथ-साथ X (पूर्व ट्विटर) समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने का आदेश जारी कर दिया है।
नेपाल के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने इन सभी प्लेटफॉर्म्स को नेपाल में पंजीकरण कराने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन कंपनियों ने इस निर्देश का पालन नहीं किया। इसके बाद गुरुवार दोपहर सरकार की अहम बैठक में नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण को आदेश दिया गया कि वह देश में मेटा और X सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तत्काल प्रतिबंध लागू करे।
निर्णय के अनुसार, गुरुवार आधी रात से नेपाल में ये सभी प्लेटफॉर्म बंद कर दिए गए हैं। इस कदम के बाद लोगों में हलचल देखी जा रही है, क्योंकि सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं और कंटेंट क्रिएटर्स पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है।