Governmehisar government doctors strike against pndt nodal officer suspension opd services affectednt doctors on strike in Hisar | हिसार में सरकारी डाक्टरों की हड़ताल: पीएनडीटी नोडल अधिकारी को सस्पैंड किए जाने का विरोध, ओपीडी सेवाएं रहीं बाधित, मरीज परेशान – Hisar News

हिसार के सरकारी अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन

हिसार में स्वास्थ्य विभाग के पीएनडीटी विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रभु दयाल को सस्पेंड किए जाने के विरोध में सरकारी अस्पताल के डाक्टरों ने शनिवार को 2 घंटे हड़ताल की। नागरिक अस्पताल के चिकित्सक हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर सु

इस दौरान चिकित्सक नागरिक अस्पताल के सीएमओ कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और डॉक्टर प्रभु दयाल को सस्पेंड करने का विरोध जताया।कहा कि डॉक्टर प्रभु दयाल के नेतृत्व में हिसार में लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2015 में लिंग अनुपात 886 था, लेकिन अब बढ़ कर 916 पर पहुंच गया है।

डाक्टरों की हड़ताल के बाद ओपीडी में लगी मरीजों की लाइन

डाक्टरों की हड़ताल के बाद ओपीडी में लगी मरीजों की लाइन

मरीज हुए परेशान

हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। नागरिक अस्पताल में नेत्र विभाग, गायनी और फिजिशियन ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा अन्य ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही, हालांकि बच्चों की ओपीडी और अन्य ओपीडी में जहां एनएचएम के डॉक्टर रहे। वहां चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। हड़ताल के कारण मरीजों को इंतजार करना पड़ा।

गौरतलब है कि, नागरिक अस्पताल के पीएनडीटी विभाग के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रभु दयाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सस्पेंड कर दिया है। ऐसा नागरिक अस्पताल में हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद किया गया है। मामले में विभाग की ओर से जांच भी शुरू की गई है।