18 नवंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: गूगल ने Gemini आधारित 9 स्मार्ट एजुकेशन टूल्स लॉन्च किए हैं, जो स्टूडेंट्स की पढ़ाई को तेज, आसान और इंटरएक्टिव बना रहे हैं। Guided Learning, Smart Prep, Gemini Live, NotebookLM, Google Lens और Search Live जैसे फीचर्स किसी भी टॉपिक को सरल भाषा में समझाते हैं और रिवीजन को भी आसान बना देते हैं। गूगल के नए Gemini-संचालित 9 एजुकेशन टूल्स छात्रों के लिए पढ़ाई का तरीका बदल रहे हैं। Guided Learning टॉपिक को छोटे आसान हिस्सों में समझाता है, जबकि Gemini Live आवाज और कैमरे से तुरंत सहायता देता है। NotebookLM लंबे रिसर्च को ऑडियो-वीडियो में बदलकर माइंड मैप और क्विज भी तैयार करता है। Smart Prep नोट्स की फोटो से तुरंत स्टडी गाइड, क्विज और फ्लैशकार्ड बनाता है। Google Lens और Search Live कैमरा व वॉयस से रियल टाइम समाधान प्रदान करते हैं। ये सभी टूल्स मिलकर एक पर्सनल एआई टीचर की तरह काम करते हैं, जिससे सीखना और रिवीजन बेहद आसान हो जाता है।













