Hindi English Punjabi

यूपी सरकार की खुशखबरी: 57 हजार ऊर्जा सखियों की तैनाती, भर्ती 31 मार्च से

8

27 फरवरी, 2025

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए 57 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में ऊर्जा सखी नियुक्त करने का निर्णय लिया है। मेरठ की 479 पंचायतों में 479 ऊर्जा सखियों की तैनाती होगी, और 31 मार्च से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ये महिलाएं गांवों में सोलर सिस्टम को बढ़ावा देंगी। पीएम सूर्य घर योजना के तहत, यदि कोई 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाता है, तो सरकार उसे 30 हजार रुपये की सहायता देगी। इसके साथ ही, हर ब्लाक में 4 सोलर दुकानें खोली जाएंगी। सबसे अधिक सोलर सिस्टम लगाने वाले गांव को एक करोड़ रुपये अतिरिक्त विकास के लिए मिलेगा।