08 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
National Desk: 25 जुलाई से शुरू होगी IRCTC की ‘श्री रामायण यात्रा’, श्रद्धालु कर सकेंगे 30 से अधिक पवित्र स्थलों के दर्शन भारतीय रेलवे 25 जुलाई से एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए 17 दिवसीय विशेष धार्मिक यात्रा ‘श्री रामायण यात्रा’ शुरू करने जा रहा है। यह यात्रा IRCTC की भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से कराई जाएगी और इसमें रामायण से जुड़े 30 से अधिक पवित्र स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। यात्रा की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी और यह गाजियाबाद, अलीगढ़, टूण्डला, इटावा और कानपुर होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। अंत में यह रामेश्वरम तक जाकर वापस दिल्ली में समाप्त होगी।
यह ट्रेन यात्रा केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि आरामदायक भी होगी। इसमें मॉडर्न सुविधाएं जैसे कि शॉवर क्यूबिकल, सेंसर-बेस्ड वॉशरूम, फुट मसाजर, सीसीटीवी से लैस कोच और ऑनबोर्ड किचन से परोसा जाने वाला शाकाहारी भोजन उपलब्ध होगा। प्रत्येक दिन यात्री किसी नए धार्मिक स्थल पर पहुंचेंगे, जो भगवान राम के जीवन से जुड़ा है।
यात्रा का रूट और प्रमुख स्थल
यह यात्रा अयोध्या से शुरू होकर वाराणसी, नंदीग्राम, सीतामढ़ी (बिहार), जनकपुर (नेपाल), बक्सर, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक (पंचवटी), हम्पी (किष्किंधा) और रामेश्वरम जैसे पवित्र स्थलों से होकर गुजरेगी। जनकपुर में राम-जानकी मंदिर के दर्शन कराने के लिए ट्रेन नेपाल भी जाएगी।
किराया और सुविधाएं
ट्रेन में कुल 150 सीटें उपलब्ध होंगी।
एसी तृतीय श्रेणी: ₹1,17,975
एसी द्वितीय श्रेणी: ₹1,40,120
एसी प्रथम श्रेणी (केबिन): ₹1,66,380
एसी प्रथम श्रेणी (कूप): ₹1,79,515
इस पैकेज में यात्रा, होटल में ठहरने की सुविधा (3 स्टार स्तर), शाकाहारी भोजन, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, यात्रा बीमा और IRCTC टूर मैनेजर की सेवाएं शामिल हैं।
राम मंदिर उद्घाटन के बाद श्रद्धा में वृद्धि
पिछले वर्ष अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन के बाद से देशभर में रामभक्तों की संख्या और उनकी श्रद्धा में काफी वृद्धि देखी गई है। इसी धार्मिक माहौल को ध्यान में रखते हुए IRCTC यह पांचवीं बार यह यात्रा आयोजित कर रहा है। श्री रामायण यात्रा की शुरुआत 2021 में हुई थी और तब से हर साल यह यात्रा आयोजित की जा रही है।