31 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: नए साल 2026 की शुरुआत पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु धार्मिक स्थलों का रुख करते हैं। इसी कड़ी में चंडीगढ़ के समीप पंचकूला स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता मनसा देवी मंदिर में भी हर साल की तरह इस बार भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने नए साल के अवसर पर मंदिर की दर्शन समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया है।
श्राइन बोर्ड के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026—इन दो दिनों के लिए माता मनसा देवी मंदिर की टाइमिंग में विशेष बदलाव किया गया है। इन दिनों मंदिर सुबह 4:00 बजे खुलेगा और रात 10:00 बजे बंद होगा। आमतौर पर सर्दियों में मंदिर सुबह 5:00 बजे खुलता है और रात 9:00 बजे बंद कर दिया जाता है। यानी नए साल के मौके पर भक्तों को सुबह और रात—दोनों समय एक-एक घंटे अतिरिक्त दर्शन का लाभ मिलेगा।
नए साल की शुरुआत को लेकर माता मनसा देवी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसे देखते हुए श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनाती रहेगी और सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगातार निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है, हालांकि भारी भीड़ के चलते लंबी कतारें लग सकती हैं। इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जाएगा।
पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर अपनी विशेष मान्यताओं और चमत्कारिक कथाओं के लिए प्रसिद्ध है। मान्यता है कि मां के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है, इसी कारण माता को ‘मनोकामना देवी’ भी कहा जाता है। देश के कोने-कोने से भक्त यहां शीश झुकाने आते हैं और माता की कृपा के अनुभव साझा करते हैं।
माता मनसा देवी की दिव्य और अत्यंत सुंदर प्रतिमा भक्तों को विशेष रूप से आकर्षित करती है। श्रद्धालुओं का कहना है कि माता की मूर्ति इतनी जीवंत प्रतीत होती है कि मानो वह स्वयं भक्तों को निहार रही हों। मां की कोमलता, स्नेह और करुणा का भाव उनकी प्रतिमा में साफ झलकता है, जिसे देखकर भक्त भावविभोर हो जाते हैं।
नए साल पर माता मनसा देवी के दर्शन की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए यह बढ़ी हुई टाइमिंग एक बड़ा सुकून देने वाला फैसला माना जा रहा है।













