Gold-Silver Price Today: 5 दिसंबर को सोना गिरा, चांदी में दिखी हल्की तेजी—जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold-Silver Price Today: 5 दिसंबर को सोना गिरा, चांदी में दिखी हल्की तेजी—जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

05 दिसंबर, 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Business Desk:  5 दिसंबर 2025 की सुबह देशभर में सोने और चांदी के बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डॉलर की चाल और घरेलू मांग कम रहने के कारण सोने की कीमतों में शुरुआती कारोबार में गिरावट आई, जबकि चांदी ने हल्की बढ़त दर्ज की। MCX पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 200 रुपये से अधिक गिरकर करीब 1,29,802 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, वहीं मार्च डिलीवरी वाली चांदी 1,700 रुपये की तेजी के साथ 1,79,721 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची।

देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट सोना लगभग 1,18,840–1,18,990 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,29,650–1,29,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। अमेरिकी पेरोल आंकड़ों में कमजोरी से उम्मीद बढ़ी है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरें कम कर सकता है, जिससे सोना और चांदी दोनों में तेजी आने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चांदी में हलचल जारी है, जिससे घरेलू रेट प्रभावित होते हैं।